बी बी जायसवाल प्रोडक्शन्स की फिल्म 'Saath choote na sathiya' की शूटिंग शुरू

  • 4 years ago
बेहतरीन फिल्म निर्माण के क्षेत्र में सक्रिय बी बी जायसवाल प्रोडक्शन्स बैनर तले भोजपुरी फिल्म साथ छूटे ना साथिया की शूटिंग विधिवत पूजा अर्चना करके भव्य मुहूर्त के साथ शुरू की गई। केंद्रीय भूमिका में कई भोजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके सिनेस्टार जय यादव हैं। फिल्म की नायिका करोड़ो दिलों की धड़कन सिनेतारिका निधि झा हैं। इस फिल्म से टिक टॉक स्टार और एमएक्स टकाटक स्टार मुकेश जायसवाल भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री कर रहे हैं।

Recommended