Mohammed Siraj Biography: Mohammed Siraj के पिता चलाते थे ऑटो, IPL ने बदली जिन्दगी | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Mohammed Siraj comes from a poor and humble background. His family lives in a small rented flat in Banjara Hills. Siraj's father, Ghouse Mohammad, is an auto driver by profession and the family has been relying on him for the past 30 years. The cricketer, however, said that his father doesn't have to drive an auto anymore for a living.Born in 1994 in Hyderabad, Siraj never went to a coaching academy. He made his debut only in November 2015.

मोहम्मद सिराज ने क्रिकेटर बनने के लिए संघर्ष भी काफी किया है, मोहम्मद सिराज का जन्म हैदराबाद में एक गरीब परिवार में हुआ था, सिराज के पिता मोहम्मद गौस एक ऑटो ड्राइवर थे, पिता की ही जिद्द थी की सिराज एक क्रिकेटर बने, इसके लिए उनके पिता ने सिराज को किसी भी चीज की कमी नहीं होने दी, अपने शरूआती क्रिकेट के दिनो में सिराज ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस किया करते थे, यहां तक कि रात में भी उन्हें मौका मिलता था तो वो क्रिकेट की प्रैक्टिस करने चले जाते थे, सिराज ने पहली बार क्रिकेट खेलना उस समय शुरू किया जब वो क्लास 7वीं में पढ़ते थे. सिराज ने मेहनत की और आखिर में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने में सफल रहे।

#IPL2020 #MohammedSiraj #Biography
Recommended