करोड़ों की लागत से बने इस पार्क का आज यह है हाल
  • 4 years ago
करोड़ों की लागत से बने इस पार्क का आज यह है हाल
#Croro ki lagat se #Bana park #yah hai haal
जनपद हमीरपुर के सिटी फारेस्ट का है बुरा हाल ,अराजकतत्वो का पार्क मे लगा रहता है जमावड़ा ,जुवाडियो शराबियों द्वारा सजाई जाती है पार्क मे महफिले स्वच्छ भारत अभियान को डिस्टीक फारेस्ट विभाग दिखा रहा है ढेगा, जरजर हलातो मे गिरा पार्क ,तलाश रहा है अपना वाजूद मौन मुद्रा मे प्रसाशन सो रहा है गहरी नीद। मामला नगर में बने इकलौते पार्क सिटी फारेस्ट का है, जिसका धीरे-धीरे अस्तित्व समाप्त होता जा रहा है, मगर विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है कि इस पार्क को सुंदरीकरण कराकर पर्यटक स्थल का रूप दिया जा सके।नगर का इकलौता पार्क सिटी फारेस्ट मे कुछ वर्ष पूर्व बड़ा ही अच्छा व शांतमय वातावरण रहता था, पार्क में फव्वारा, स्ट्रीट लाइट, झूला, बैठने की उत्तम व्यवस्था व आर्टीफीशियल जानवरों के चित्र बड़े ही मनोहारी लगते थे। लोग सुबह शाम टहलने अपने परिवार के साथ जाते थे। मगर आज की स्थिति बड़ी ही दयनीय है, जहां प्रकाश के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं है, स्ट्रीट लाइटें टूटी पड़ी हुई हैं, जानवरों के चित्र क्षतिग्रस्त हो गये हैं। घड़ियाल पालन के लिए बना जलगृह में घड़ियाल तो नहीं हैं, मगर उसमें एक बूंद पानी भी नहीं है। झूले व छतरी भी क्षतिग्रस्त हैं, फव्वारा व वाटरकूलर शो पीस बने हैं। लोगों को वहां पानी पीने की कोई व्यवस्था नहीं है। कैंटीन के पास लगा एक हैंडपंप ही लोगों के लिए एक सहारा है।
Recommended