RCB vs KKR, IPL 2020: Mohammed Siraj ने KKR के खिलाफ की खतरनाक गेंदबाजी | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Mohammed Siraj left stunned Kolkata Knight Riders stunned on Wednesday when the pacer took three wickets inside his first two overs for Royal Challengers Bangalore to leave KKR reeling at 14/4 in match 39 of IPL 2020 in Abu Dhabi. His inclusion in the playing XI instead of Shahbaz Khan turned out to be a masterstroke by skipper Virat Kohli as the pacer registered his name in the history book by giving away no runs in the first two overs; making him the first and only bowler to bowl to maiden overs in the IPL.

आरसीबी को एक जसप्रीत बुमराह मिल गया है. जिन्होंने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया है. मोहम्मद सिराज नाम है इनका और केकेआर के खिलाफ इस गेंदबाज ने अकेले दम पर बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. आरसीबी के इस गेंदबाज ने वो कारनामा किया. जो अक्सर जसप्रीत बुमराह भारत के लिए करते हैं. या फिर मुंबई इंडियंस के लिए करते हैं. कहने का मतलब ये है कि किफायती गेंदबाजी और विकेट भी. लाजवाब गेंदबाजी की मोहम्मद सिराज ने अपने स्पेल में. शुरूआती के तीन ओवरों में आरसीबी के इस गेंदबाज ने कहर ढाते हुए दो मेडन फेंके दो रन दिए और तीन विकेट अपने नाम कर लिए. इतना ही नहीं सिराज ने एक ओवर में लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट लेकर केकेआर टीम को बैकफुट पर पहुंचा दिया.

#IPL2020 #MohammedSiraj #KKRvsRCB
Recommended