Nicholas Pooran ने IPL 2020 में लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, AB de Villiers भी फेल| Oneindia Sports
  • 4 years ago
Indian Premier League 2020 has completed a month and the tournament has witnessed raining sixes in the United Arab Emirates. Interestingly, it’s the Indian players who are dominating the list of the most sixes in IPL 13. Kings XI Punjab batsman Pooran has been inconsistent with the bat but he still has scored second highest sixes in the tournament 21. Interestingly, the West Indian smashed the fastest fifty of IPL 2020 in the match against Sunrisers Hyderabad. The southpaw took just 17 balls to register his first fifty of the season, which is also the fastest so far in IPL 13.


आईपीएल में हर सीजन चौके-छक्के खूब लगते हैं. चौके और छक्कों की ही ये लीग है. बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है. लिहाजा, हर सीजन हमें सिक्सर किंग आईपीएल में मिलते हैं. इस टूर्नामेंट में वैसे तो सबसे ज्यादा छक्के क्रिस गेल ने लगाए हैं. कोई आसपास भी नहीं है क्रिस गेल के. 335 छक्के क्रिस गेल ने अब तक आईपीएल में लगाए हैं. और इसके लिए मात्र उन्होंने 127 पारियों का ही सहारा लिया है. इसके बाद ही एबी डिविलियर्स का नाम आता है. जिन्होंने 231 छक्के लगाए हैं. पर क्या आपको पता है आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा छक्के अब तक किसने लगाए हैं? निकोलस पूरन ने सबसे अधिक 22 छक्के लगाए हैं. ये आंकडें हम आपको 38 मैच तक का बता रहे हैं.

#IPL2020 #NicholasPooran #ABdeVilliers
Recommended