मंदिर तोड़ कर बनाए गए मस्जिदों का मैं बहिष्कार करती हूं: सुबुही खान

  • 4 years ago
देश की बहस में सामाजिक कार्यकर्ता सुबुही खान ने कहा कि सालों से ये रिपोर्ट बनती आ रही हैं कि हमारे देश में लगातार ऐसे फर्जी मदरसे बन रहे हैं. इन्होंने अभी जो देश को गुमराह करने की कोशिश की कि मुसलमानों के खिलाफ भारत में ये हो रहा है. हाथरस में भी इन लोगों ने उत्तर प्रदेश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. हमारे संविधान में एक ऑर्टिकिल - 30 है जो मदरसों और धार्मिक शिक्षा को बढ़ाने के समर्थन में है. कभी आप राम मंदिर तोड़ देने की बात करते हैं तो कभी आप मदरसों की वकालत करने लगते हैं. उन्होंने कहा कि एक भारतीय होने के नाते मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं उन मस्जिदों का बहिष्कार करूं जो कि मंदिर तोड़कर बनाई गई है.
#NNExposes_JihadiMadarsa #DeshKiBahas