चुनाव रथ में प्रचार प्रसार के दौरान हुआ बड़ा हादसा

  • 4 years ago
नेपानगर। चुनाव प्रचार के लिए भाजपा द्वारा भेजे गए चुनाव रथ से हुआ बड़ा हादसा। चुनाव रथ से तहसील कायाँलय के सामने लगे तीन बिजली के खंबे हुए धराशायी, चुनाव रथ के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाकर दिया बड़ी घटना को अंजाम। बिजली के खंबे गिरने से नेपानगर तहसील सहित बीड एवं रतागढ़ ग्राम मे बिजली हुई गुल। वाहन चालक को घटना के बाद कुछ लोग अपने साथ भगा ले जाने मे हुए कामयाब। घटना की जानकारी के बाद नेपानगर पुलिस पहुची। 

Recommended