Farm Law: AAP का Punjab Assembly के अंदर Protest, रात भर यहीं सोए नेता | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Unhappy over the Capt Amarinder Singh government not sharing details of the new legislation it plans to introduce to counter the Centre's three farm laws, members of the Opposition Aam Aadmi Party spent Monday night in the state Assembly building in protest.Watch video,

मोदी सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि कानूनों के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं. किसानों का एक तबका सरकार के इन कानूनों का विरोध कर रहा है. और इसे किसान विरोधी बता रहा है. पंजाब में राज्य सरकार द्वारा आज इस कानून के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव लाया जाना है, जिसके लिए विशेष सत्र शुरू हो गया है. सोमवार को यहां आम आदमी पार्टी ने विधानसभा के अंदर ही प्रदर्शन किया. देखें वीडियो

#FarmLaw #AAPProtest #PunjabAssembly

Recommended