मिशन शक्ति अभियान के तहत श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के 56 हितलाभ लाभार्थियों को आयुक्त द्वारा किया गया वितरण

  • 4 years ago
*मिशन शक्ति अभियान के तहत श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के 56 हितलाभ लाभार्थियों को आयुक्त द्वारा किया गया वितरण*

*लाभार्थियों ने आयुक्त से साझा किए अनुभव, सरकार का ज्ञापित किया धन्यवाद*

*आयुक्त ने साइकिल योजना की लाभार्थी बच्चियों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

*शिक्षा ही मात्र समस्त समस्याओ*
*का मात्र समाधान है हमे आपनी*
*समृद्व से संस्कृती को* *आपनान.होगा आयुक्त*

गोंडा़ जिले के श्रमविभाग द्वारा संचालित बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा एवं स्वावलम्बन के लिए प्रदेश सरकार के अति महत्वांकाक्षी *मिशन शक्ति’*’ अभियान के दूसरे दिन श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत महिला श्रमिकों व उनके परिवारों को श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ वितरण के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देवीपाटन मण्डल के आयुक्त श्री एस0वी0एस0 रंगाराव ने बतौर मुख्य अतिथि लाभार्थियों को विभिन्न योजनान्तर्गत हितलाभ वितरण किय
उपश्रमायुक्त देवीपाटन मण्डल रचना केसरवानी ने श्रम विभाग द्वारा संचालित तमाम योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। प्रदेश के श्रम मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से लाभार्थियों से वार्ता की तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पात्रों को हर हाल में सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाएं। इस अवसर पर श्रम प्रर्वतन अधिकारी योगेश दीक्षित सूर्य भान वरिष्ठ सहायक, चंद्रेश यादव टीआरपी, लालचन्द्र, अजय ,गिरी, अनुराग, राम नारायण, नूर मोहम्मद सहित अन्य अधिकारी व लाभार्थी उपस्थित रहे।
गोंडा़ से आवैश अंसारी की रिर्पोट

Recommended