Rajasthan की गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, 13 खिलाड़ियों को मिलेगी 25-25 बीघा जमीन | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The state's Ashok Gehlot government has decided to allot 25-25 bigha irrigated land to 13 sportspersons who have brought glory to the state in international sports. CM Ashok Gehlot has approved this. These include players who have won and participated in Olympic, Asian and Commonwealth Games medals.

अंतरराष्ट्रीय खेलों में प्रदेश का नाम रोशन करने वाले 13 खिलाड़ियों को राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने 25-25 बीघा सिंचित जमीन आवंटित करने का फैसला किया है. सीएम अशोक गहलोत ने इसकी मंजूरी दे दी है. इनमें ओलंपिक, एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले और भाग लेने वाले खिलाड़ी शामिल हैं.

#Rajasthan #AshokGehlot #RajasthanGoverment
Recommended