Twitter ने की बड़ी गलती, Jammu Kashmir को बता डाला China का हिस्सा, अब दी ये सफाई | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The microblogging website Twitter has also come on the target of people. In fact, Twitter India has shown Jammu and Kashmir as part of China in one place. After this, people are getting angry about this action of Twitter on the Internet. Some people have even demanded to arrest the officers of Twitter India. Now Twitter India has said in its clarification that the problem has been solved. In this case, now the spokesperson of Twitter India has given its clarification

माइक्रोब्‍लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर भी अब लोगों के निशाने पर आ गई है. दरअसल ट्विटर इंडिया ने एक जगह जम्‍मू-कश्‍मीर को चीन के हिस्‍से के रूप में दिखा दिया है. इसके बाद इंटरनेट पर ट्विटर की इस हरकत को लेकर लोगों में गुस्‍सा देखने को मिल रहा है. कुछ लोगों ने तो ट्विटर इंडिया के अफसरों को गिरफ्तार करने तक की मांग कर दी है. अब ट्वीटर इंडिया ने अपनी सफाई में कहा है कि समस्या हल कर दी गई है. इसी मामले में अब ट्वीटर इंडिया के प्रवक्ता ने अपनी सफाई दी है

#Twitter #JammuKashmir #oneindiahindi
Recommended