Article 370 पर बोले Omar Abdullah, कोई सरकार हमेशा नहीं रहेगी, हम इंतजार करेंगे | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
After the removal of Article 370 from Jammu and Kashmir, the leading state leaders detained have now been released. These leaders include National Conference President Farooq Abdullah, Vice President Omar Abdullah, PDP President Mehbooba Mufti. After the release of the leaders, there has been a political stir in Jammu and Kashmir. On Thursday, these leaders met at Farooq Abdullah's house, where Gupkar The agreement was discussed. At the same time, after being under house arrest for 221 days, Omar Abdullah has given an interview for the first time. In this, Abdullah said- 'Our struggle for article 370 will continue. Our fight is in the Supreme Court. No government lasts forever. we will wait. Will not give up.

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद हिरासत में लिए गए राज्य के प्रमुख नेताओं की अब रिहाई हो चुकी है. इन नेताओं में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती शामिल हैं.नेताओं की रिहाई के बाद अब जम्मू कश्मीर में सियासी हलचल बढ़ गई है गुरुवार को फारूक अब्दुल्ला के घर पर इन नेताओं ने बैठक की, जहां गुपकर समझौते पर चर्चा हुई. वहीं, 221 दिनों तक नजरबंद रहने के बाद उमर अब्दुल्ला ने पहली बार इंटरव्यू दिया है. इसमें अब्दुल्ला ने कहा- 'आर्टिकल 370 के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा. हमारी लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में है. कोई भी सरकार हमेशा के लिए नहीं रहती. हम इंतजार करेंगे. हार नहीं मानेंगे.'

#JammuKashmir #Article370 #OmarAbdullah
Recommended