शौचालय बने नहीं, ओडीएफ हो गया जिला

  • 4 years ago
सरकार ने खुले में शौच मुक्त करने के लिये गांव- गांव में गरीबों के लिए स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत शौचालय बनवाने के लिये योजना चलाई है। लेकिन जिला प्रशासन ने बिना शौंचालय बने ही जिले को ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त )घोषित कर दिया है । जबकि यहां की सच्चाई यह है कि भ्रष्ट प्रधानों और सेक्रेट्री के चलते इस योजना का लाभ गरीबों को अब तक नही मिल पाया है।
मामला सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर का है , जहाँ दोस्तपुर ब्लॉक के भरथुआ गांव में शौचालय निर्माण में ग्रमीणों ने अनियमितता और भ्रष्टाचार का गम्भीर आरोप ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव पर लगाया है। ग्रामीणों की माने तो ग्राम प्रधान पुष्पा देवी और उनके पति ने शौचालय निर्माण में घोर लापरवाही बरती है। सूची में नाम होने के बावजूद ज्यादातर लोगों का शौचालय नही बना है और उनका पैसा भी एक साल पहले ही निकाल दिया गया है। वही कुछ के शौचालय ग्राम प्रधान द्वारा बनवाये गए है ,जो एक साल के ही भीतर जर्जर हो गए हैं। ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता और सीडीओ अतुल वत्स से की है । ग्रामीणों की शिकायत की जांच मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने शुरू कर दी है । उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं ।
फ़िलहाल मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। डीपीआरओ को शौचालय निर्माण में धांधली की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है और जांच में दोषी पाये जाने वालों कार्यवाही की बात कही जा रही है।

Recommended