लाइनमेंन ग्रामीणों से अवैध रुपये लेना पड़ा महंगा, कलेक्टर से शिकायत करने पर मौके पर ही किया सस्पेंड
  • 4 years ago
लाइनमेंन ग्रामीणों से अवैध रुपये लेना पड़ा महंगा, कलेक्टर से शिकायत करने पर ,मोके पर ही किया सस्पेंड। ग्राम चौपाल रालयती में कलेक्टर को ग्रामीणों ने एक स्वर में लाईनमेन की शिकायत करते हुए बताया कि वह घंटों फोन नहीं उठाता है, छोटे-मोटे मेंटेनेंस के काम के लिये जब तक पैसे न दो काम नहीं करता है, कई खेतों व सड़क पर तार झूल रहे हैं, उससे कभी भी एक्सीडेंट हो सकता है, किन्तु लाईनमेल सुनवाई नहीं कर रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए कलेक्टर ने लाईनमेन मांगीलाल को निलम्बित करने के निर्देश दिये तथा उपयंत्री श्री वीरेन्द्र रावत को चेतावनी देते हुए कहा कि वे कैसा पर्यवेक्षण कर रहे हैं। यदि स्थिति नहीं सुधरी तो उन पर भी निलम्बन की कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर के भ्रमण में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना, एसडीएम श्री गोविन्द दुबे एवं अन्य जिला अधिकारी मौजूद थे।
Recommended