IPL 2020: Rishabh Pant की चोट काफी गंभीर, कई मैचों से हो सकते हैं बाहर | Oneindia Sports
  • 4 years ago
Delhi Capitals are likely to miss their hard-hitting keeper-batsman Rishabh Pant for a minimum of 7 to 10 days as he has suffered a grade 1 hamstring strain which might prompt the team management to include Shimron Hetmyer in the playing XI. With no back-up of the Indian keeper, the Capitals were forced to field Alex Carey and drop Hetmyer. The firepower of two massive hitters was missing towards the end of their innings even as Shikhar Dhawan consumed 52 balls for his 69 not out.

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन अभी तक के मैचों में शानदार रहा है, लेकिन जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है कैपिटल्स को नियमित रूप से झटका भी लग रहा है। दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें कम होने के बजाये और बढ़ती जा रही है। इशांत शर्मा और अमित मिश्रा के पूरे आईपीएल सीजन से बाहर होने के बाद अब ऋषभ पंत को लगी चोट भी ज्यादा गहरी बताई जा रही है। खबरों के मुताबिक उन्हें सिर्फ हैमिस्ट्रिंग की प्रॉब्लम नहीं है बल्कि उनकी पैर की मांसपेशियों में ग्रेड एक की चोट है, जिसकी वजह से वो कई मैचों से बाहर हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत लगभग 10 दिनों तक नहीं खेल सकेंगे।
Recommended