Misbah ul Haq to step down as Pakistan chief selector post continue as head-coach | Oneindia Sports

  • 3 years ago
Misbah ul Haq will officially step down from one of his dual-role with PCB, that of a national selector, via a virtual media press conference on Wednesday, October 14. Last week, on October 8, it was revealed that the board’s CEO Wasim Khan and Chairman Ehsan Mani would be meeting with Misbah, ahead of the home series against Pakistan, to discuss his 1-year performance. The meeting was supposed to discuss PCB’s new ethics code with Misbah to let him know that no employee of the national board is allowed to hold dual jobs.


पाकिस्तान क्रिकेट एक बार फिर भूचाल आ गया है, पाकिस्तान क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक ने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है, इसकी आधिकारिक घोषणा जल्दी की जाएगी। मिस्बाह पिछले साल सितंबर में चीफ सिलेक्टर बने थे, इसके साथ वो टीम के मुख्य कोच और बैटिंग कोच भी थे, हालांकि अब मिस्बाह मुख्य कोच के पद पर बने रहेंगे। कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के बाद टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई थी जहां टीम को टेस्ट सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा था, टी20 में नंबर एक टीम जैसे तैसे सीरीज ड्रॉ करने में सफल रही थी, सीरीज के खत्म होने के बाद आकलन लगाए गए थे की मिस्बाह उल हक का पद छीना जा सकता है, लेकिन बाद में पीसीबी ने इस सभी खबरों को बकवास बताया था।


#MisbahulHaq #Pakistanchiefselector #PCB

Recommended