Coronavirus India: देश में कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट, 24 घंटे में सामने आए 55342 नए मामले

  • 4 years ago
साढ़े साठ लाख मामलों और 1 लाख से अधिक मौतों के बाद, भारत में कोरोनो वायरस महामारी की रफ़तार धीमी हो रही है? भारत में इस महीने हर दिन औसतन 64,000 केस आए जो कि सितंबर के आखिरी दो हफ़्तों के प्रतिदिन के औसत से कम है जब 86,000 केस आ रह थे. इससे पहले सितंबर महीने में औसतन 93000 मामले प्रतिदिन आ रहे थे. राज्यों में मरने वालों की संख्या भी कम हुई है. हालांकि टेस्टिंग की संख्या पिछले महीनों के मुकाबले बढ़ी है. देखने से ऐसा लग रहा है कि महामारी का प्रभाव कम हो रहा है लेकिन क्या सचमुच ऐसा है, देखिए यह वीडियो.

Recommended