इंदौर: नवरात्रि में ऐसी रहेगी माता मंदिरों में दर्शन की व्यवस्था, कोविड प्रोटोकॉल का पालन होगा अनिवार्य
  • 4 years ago
माँ की आराधना का विशेष पर्व नवरात्रि 17 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। कोविड 19 की वजह से इस बार नवरात्री पर श्रद्धालुओं को विशेष सावधानियों के बीच माँ की आराधना करना पड़ेगी| आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से विशेष सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए जा चुके है, जिसे देखते हुए इस बार माता मंदिरों में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए भक्तों को माँ के दर्शन करवाने की व्यवस्था की जा रही है| इंदौर के अतिप्राचीन बिजासन मंदिर में वैसे तो हर बार नवरात्री में मेला लगता है जिसमे इंदौर सहित आसपास के इलाकों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते है, लेकिन इस बार ना तो मंदिर परिसर में मेला लगेगा, और ना ही ज्यादा दुकानें लगाने की अनुमति मिली है| यहाँ तक कि मंदिर के गार्डन को भी पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि आस्था के इस विशेष आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने नियमों के साथ जो अनुमति दी है उसी के मद्देनजर प्रबन्धन समिति द्वारा व्यवस्था की गई है| श्रद्धालुओं को माँ के दर्शन के लिए मंदिर परिसर में छह फीट दूरी पर गोले बनाए गए हैं।
Recommended