मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया शैक्षिक भवनों का वर्चुअल लोकार्पण

  • 4 years ago
भोपाल के मिंटो हॉल में पहुंच कर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 145 नव-निर्मित शैक्षिक भवनों का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि आज हमारे शिक्षा परिसरों का लोकार्पण का काम संपन्न हुआ है। जिसमे 497 करोड की राशि से अच्छे हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी भवन, जिनकी लागत 80 लाख से लेकर 1 करोड़ तक है ओर कन्या शिक्षा परिसर जो लगभग 27 करोड़ से ज़्यादा की राशि का बना है, जहां बेटियां रहकर शिक्षा प्राप्त करेंगी ऐसे भवनों का लोकार्पण हुआ है। CM शिवराज ने बताया कि शिक्षा के लिए जरूरी है स्कूल में पर्याप्त और अच्छी व्यवस्थाएं हो। पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ने का युग समाप्त हो गया है। स्कूल गुणवत्तापूर्ण ओर आज की आवश्यकताओं के अनुरूप हो, ऐसे भवनों का निर्माण हुआ है ओर यह काम लगातार जारी रहेगा। इस कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, आदिम-जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह और स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार भी उपस्थित रहे।

Recommended