भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर लगभग 17 किलोमीटर तक लगी ट्रकों लंबी लाइन

  • 4 years ago
भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर लगभग 17 किलोमीटर तक लगी ट्रकों लंबी लाइन महराजगंज जिससे एक लाइन पर आवागमन पूर्णतया बंद है दूसरी लेन से दोनों तरफ से लोग आ जा रहे हैं भारत के विभिन्न राज्यों से सामान लेकर नेपाल में प्रतिदिन लगभग 400 मालवाहक ट्रक जाती हैं लेकिन बीते 1 सप्ताह से नेपाल भंसार कार्यालय में जगह की कमी होने से 200 से 400 मालवाहक ट्रकों का प्रवेश हो पा रहा है ऐसे में वाहनों का लंबा जाम लगा हुआ है। ट्रक चालक इस जाम में पिछले 1 सप्ताह से फंसे हैं उनके पास राशन पानी व पैसा समाप्त होने को हैं। ट्रक चालकों का कहना है कि हम लोग लाइन में चलते हुए आ रहे हैं टोल टैक्स के पीछे खड़े थे वहां एक पुलिस वाला पहुंचा और कहता है कि आप लोग आगे जाएंगे अगर जाएंगे हम लोगों ने कहा हां जाएंगे जहां खाने पीने का कोई व्यवस्था नहीं है तो कहा की लाइए 100 रुपए दीजिए कितना ट्रक है ? तो हमने ₹100 दिया तो कहा आप जाइए आपको कोई नही रोकेगा। कुछ दूर जाने के बाद टोल पर गाड़ी रोक दिया गया और टोकन नही दिया गया।कहां गया पीछे लीजिए। पीछे खड़ा करते हैं तो गांव वाले कहते हैं हमारे घर के सामने गाड़ी मत लगाइए।

Recommended