India-China Tension: पीछे हटने के मूड में नहीं है चीन, LAC पर अपना रहा ये रणनीति | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The seventh round of talks between India and China is scheduled to take place on Monday in Chushul on the Chinese side of the Line of Actual Control (LAC). An Indian delegation led by Corps Commander Lt General Harinder Singh will arrive for the meet which will begin at 12 noon.

लद्दाख में भारत और चीन के बीच सांतवें दौर की कोर कमांडर की बातचीत हो रही है। पिछले मई से ही LAC पर दोनों देशों के सेना आमने-सामने है। लेकिन अब इस बात के संकेत भी मिलने लगे हैं कि चीनी सेना का पीछे हटने का कोई इरादा नहीं है। सुत्रों की मानें तो पीएलए के जवानों को रोटेशन विधि के तहत फॉरवर्ड इलाकों में तैनात किया जा रहा है। ये ऐसे फॉरवर्ड इलाके हैं जहां पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच बस कुछ ही मीटर का फासला है।

#IndiaChinaTension #IndiaChinaTalk #OneindiaHindi
Recommended