निदा फाजली जन्मदिन विशेष : वो शायर...जिन्होंने बताया..कैसे इंसानियत धर्म से बड़ा है..Oneindia Hindi

  • 4 years ago

Muqtida Hasan Nida Fazli, known as Nida Fazli was a prominent Indian Hindi and Urdu poet, lyricist and dialogue writer. He was awarded the Padma Shri in 2013 by the government of India for his contribution to literature. Nida Fazli was a poet of various moods and to him, the creative sentiment and inner urge are the sources of poetry. He thought that the feeling of a poet is similar to an artist: like a painter or a musician. In contrast, he found lyric writing a mechanical job as he had to fulfil the demands of the script and the director.
निदा फाजली का जन्म दिल्ली में हुआ था। उनके पिता का नाम मुर्तुज़ा हसन और मां का नाम जमील फ़ातिमा था। निदा फाजली अपने माता-पिता की तीसरी संतान थे। दिल्ली कॉर्पोरेशन के रिकॉर्ड के मुताबिक उनका जन्म 12 अक्टूबर 1938 में हुआ था। उनके पिता खुद भी अच्छे शायर थे। निदा का बचपन ग्वालियर में गुजरा था और उनकी प्रारम्भिक शिक्षा ग्वालियर के ही एक स्कूल में हुई थी। उन्होंने 1958 में ग्वालियर कॉलेज से MA की पढ़ाई पूरी की। निदा बचपन से ही अपने नाम के मुताबिक प्रतीभा के धनी थे. निदा का मतलब ही होता है आवाज़।

Recommended