Uttarakhand: Brahma Kamal फूल जिसे खिलता हुए देख लें तो उसके भाग्य बदल जाते हैं ! । वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The rare Brahma Kamal, the only flower known to bloom after sunset and just once a year, has been spotted in the higher reaches of the Himalayas in Uttarakhand.
Time lapse videos of the blooming in the snow-clad valley of Chamoli district have mesmerized the internet. It is said that Brahma Kamal - named after God Brahma who is believed to have created the universe - takes about two hours to bloom to about eight inches in diameter. The flower only blooms for a few hours, and is said to being good luck and prosperity.

उत्तराखंड में बर्फबारी के साथ ब्रह्मकमल भी खिलना शुरू हो गए हैं। जमीन पर खिलने वाले इस फूल की धार्मिक और औषधीय विशेषता है। प्राचीन मान्यता के अनुसार, ब्रह्म कमल को इसका नाम ब्रह्मदेव के नाम पर मिला है। उच्च हिमालय क्षेत्रों में 15 सितंबर तक खिलने वाला ब्रह्मकमल इस बार अक्तूबर में भी अपनी खुशबू बिखेर रहा है। 4750 मीटर की ऊंचाई पर स्थित घी विनायक, नंदीकुंड पांडवसेरा में अभी भी हजारों की संख्या में ब्रह्मकमल खिले हैं।

#brahmakamal #uttarakhand #Chamoli

Recommended