कोरोना संक्रमित जिला जज को गाजियाबाद ले जाया गया

  • 4 years ago
औरैया। कोरोना संक्रमित हुए जिला जज डॉ. दीपक स्वरूप सक्सेना को उपचार हेतु गाजियाबाद के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां पर डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। गुरुवार को जिला जज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें घर पर ही क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था। स्वास्थ विभाग के चिकित्सकों ने जिला जज का ऑक्सीजन लेवल, कम ज्यादा होने पर उन्हें अच्छे सुविधा युक्त अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता जताई। इस पर उन्हें एंबुलेंस के द्वारा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल गाजियाबाद में भर्ती कराया गया है। वरिष्ठ अधिवक्ता महावीर शर्मा ने बताया कि जिला जज की हालत में निरंतर सुधार हो रहा है तथा उन्होंने कुछ ही दिन में स्वस्थ हो कर औरैया आने का भरोसा फोन वार्ता पर जाहिर किया है। डॉ. दीपक स्वरूप सक्सेना के बहनोई जिला जज गाजियाबाद भी इनके स्वास्थ्य पर निगाह बनाए हुए हैं।

Recommended