Indian Air Force के दो जवानों ने skydive landing का बनाया New Record | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Indian Air Force’s Wing Commander Gajanad Yadava along with Warrant Officer AK Tiwari created a new record of highest skydive landing at Khardungla Pass, Leh. They created the record at an altitude of 17982 feet which broke their previous record. Yadava and Tiwari carried out the jump from C-130J aircraft on October 8, to celebrate 88th Air Force Day.

इंडियन एयरफोर्स के दो अधिकारियों ने स्काई डाइविंग ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। विंग कमांडर गजानंद यादव और वारंट ऑफिसर एके तिवारी ने 17 हजार 982 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर अपना पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। इन दोनों ऑफिसर्स ने लेह के खारदु्ंगला पास के ऊपर से 88 वें एयरफोर्स डे के अवसर पर 8 अक्टूबर को छलांग लगाकर यह कामयाबी हासिल की।विंग कमांडर गजानंद यादव और वारंट ऑफिसर एके तिवारी स्काई डाइविंग टीम आकाशगंगा के सदस्य हैं।

#AirforceDay2020 #SkydiveLanding #OneindiaHindi
Recommended