अयोध्या की रामलीला में मेरठ के मुखिया बनेंगे कुंभकरण
  • 4 years ago
अयोध्या में 17 अक्टूबर से भव्य रामलीला का मंचन किया जाएगा। जिसका लाइव प्रसारण भी टीवी चैनल्स और सोशल मीडिया पर भी किया जाएगा। इस रामलीला में पथिक सेना के अध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्ष के पिता मुखिया गुर्जर कुंभकरण का किरदार निभाएंगे। उन्होंने बताया कि अयोध्या में होने वाली रामलीला में पहले वह बाली का किरदार निभाना चाहते थे। मगर रामलीला के डायरेक्टर परवेज ने उन्हें कुंभकरण का किरदार निभाने पर मजबूर कर दिया। मुखिया गुर्जर ने बताया कि वह पिछले 15 दिनों से खुद को कुंभकरण किरदार में ढालने के लिए लगातार रिहर्सल में जुटे हैं। वहीं, उनके बेटे परविंदर भी शत्रुघ्न की भूमिका पुरजोर तरीके से निभाने का प्रयास करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। वही,ऐतिहासिक रामलीला में रावण की ससुराल मेरठ से किरदारों का चुना जाना मेरठ के लिए गर्व की बात है। उनके पुत्र परविंदर सिंह शत्रुघ्न की भूमिका में दिखेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं संस्कृति मंत्रालय के मंत्री नीलकंठ तिवारी तथा अयोध्या शोध संस्थान के सहयोग से मेरी मां फाउंडेशन के बैनर तले अयोध्या की रामलीला का मंचन 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक अयोध्या में होगा। कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक चेयरमैन राकेश बिंदल कार्यकारी अध्यक्ष बीपी टंडन उपाध्यक्ष डॉक्टर शैलेश चंद्र ने बताया कि कोविड-19 के कारण देश में कहीं भी रामलीला का मंचन नहीं हो रहा है इस वर्ष पहली बार अयोध्या में रामलीला का आयोजन होगा। उन्होंने बताया इस रामलीला को यूट्यूब, फेसबुक आदि पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। रामलीला में बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म स्टार विभिन्न किरदारों को निभाएंगे।

मुख्य आकर्षण हनुमान का हवा में 100 फुट उड़ना :—
उन्होंने बताया इस भव्य रामलीला में मुख्य आकर्षण का केंद्र हनुमान जी का हवा में 100 फुट ऊंचा उड़ान भरना होगा। वहीं राम की भूमिका उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के रहने वाले सोनू डागर निभाएंगे। डागर के मुताबिक वह खुशनसीब हैं जो उन्हें राम का मंचन करने का मौका मिला है। वह पिछले डेढ़ माह से प्रैक्टिस कर रहे हैं कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि मेरठ की क्रांति धरा से मुखिया गुर्जर कुंभकरण का मंचन करेंगे। वहीं उनके पुत्र परविंदर सिंह शत्रुघ्न की भूमिका निभाएंगे। सीता माता की भूमिका में कविता जोशी, लक्ष्मण की भूमिका में लकी, भरत की भूमिका सांसद व भोजपुरी फिल्म स्टार रवि किशन निभाएंगे, अंगद की भूमिका में सांसद व फिल्म स्टार मनोज तिवारी होंगे। हनुमान की भूमिका मैं बिंदु दारा सिंह निभाएंगे। वहीं फिल्म स्टार शहबाज खान रावण की भूमिका में दिखाई देंगे। अहिरावण की भूमिका में रजा मुराद तो नारद की भूमिका में असरानी होंगे। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष कुलविंदर सिंह तथा उनके पिता मुखिया गुर्जर ने रामलीला कमेटी तथा रामलीला का मंचन करने वाले कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इससे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कुलविंदर सिंह ने रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक को माला पहनाकर स्वागत किया।
Recommended