Ram Vilas Paswan के निधन से बिहार चुनाव में नया मोड़ कुछ यूं बदलेगा समीकरण | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Union minister for consumer affairs, food and public distribution and founder of Lok Janshakti Party (LJP) Ram Vilas Paswan’s death on Thursday comes 21 days before his home state Bihar faces assembly elections on October 28. Considered to be the tallest Dalit leader in the state, his death is likely to impact the election results.

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनका निधन उस वक्त हुआ है जब बिहार मे विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. इस चुनाव में एलजेपी ने एक बड़ा दांव खेला है. या यूं कहें तो बड़ा रिस्क लिया है. वो है एलजेपी ने बिहार में एनडीए से नाता तोड़कर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. ऐसे में पार्टी पर बेहतर करने की बड़ी चुनौती है. खासकर रामविलास पासवान के नहीं होने पर पार्टी चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर पाएगी या नहीं इसपर सभी की निगाहें टिकी हुई है.

#RamvilasPaswanDeath #BiharElection2020 #OneindiaHindi
Recommended