HAL कर्मचारी को Maharashtra ATS ने किया गिरफ्तार, ISI को दे रहा था खूफिया जानकारी | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The Maharashtra Anti-Terrorism Squad today arrested an employee of the Hindustan Aeronautics Limited (HAL) for allegedly supplying secret information of fighter aircraft to Pakistan's Inter-Services Intelligence (ISI) agency.

महाराष्ट्र एटीएस ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानी एचएएल के एक कर्मचारी को गोपनीय सूचना लीक करने के मामले में गिरफ्तार किया है. 41 वर्षीय दीपक श्रीसथ पर आरोप है कि वो HAL के एयरक्राफ्ट से संबंधित गोपनीय जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को दे रहा था. उसे HAL के नासिक यूनिट से गिरफ्तार किया गया. डीसीपी,एटीएस विनय राठौड के मुताबिक, हमारे पास एक सटीक जानकारी आई थी कि HAL में काम करने वाले दीपक शिरसात जो वहां पर Asst Supervisor के तौर पर काम करता है, वो सोशल मीडिया कि मदद से HAL के एयरक्राफ्ट और फाईटर जेट कि जानकारी पाकिस्तान को देते थे.

#MharashtraATS #HAL #OneindiaHindi

Recommended