Nobel Peace Prize 2020: वर्ल्ड फूड प्रोग्राम को मिला नोबेल का शांति पुरस्कार | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The Nobel Peace Prize remains one of the much-awaited categories, which will be announced on Friday at around 2.30pm (Indian time). This year, 318 nominations have been submitted, including that of 211 individuals and 107 organisations.The names are always kept secret. However, the secrecy around the names never stopped speculations. Here is a list of the frontrunners
साल 2020 के नोबेल शांति पुरस्कार का ऐलान कर दिया गया है. इस बार ये किसी व्यक्ति नहीं बल्कि एक संस्था को मिला है. इस बार ये सम्मान वर्ल्ड फूड प्रोग्राम संगठन को दिया गया है. कोरोना वायरस संकट, सैन्य संकट और अन्य मुश्किल वक्त के बीच दुनिया में बड़े पैमाने पर जरूरतमंदों को खाना खिलाने और मदद करने के लिए ये चयन किया गया है. नॉर्वेयिन नोबेल कमेटी की ओर से शुक्रवार को इसका ऐलान किया गया. संयुक्त राष्ट्र के ही संगठन वर्ल्ड फूड प्रोग्राम को दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में भूखों को खाना खिलाने, जहां पर सबसे अधिक तनाव की स्थिति है ऐसी जगह पर मदद पहुंचाने के लिए ये सम्मान दिया गया है.

#WorldFoodProgramme #NobelPeacePrize2020 #OneindiaHindi
Recommended