अवैध संबंधों के शक में पत्नी का सिर धड़ से किया अलग

  • 4 years ago
बांदा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं। यहां अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी का सिर कलम कर दिया। यही नहीं हत्यारा पत्नी के सिर को हाथ में लेकर पैदल ही पुलिस थाने लेकर पहुंच गया। जिसने भी यह दृश्य देखा उसके होश उड़ गए। पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। घटना बाँदा के बबेरू थाना क्षेत्र के अतर्रा रोड की है। कोतवाली पहुंचे आरोपी किन्नर यादव ने बताया कि उसकी पत्नी विमला का अवैध संबंध बगल में रहने वाले रवि से चल रहा था। उसने कई बार पत्नी को रोका, लेकिन वह नहीं मानी। पति ने इस पर आपा खो दिया और पत्नी का सिर फरसा से काटकर धड़ से अलग कर दिया।

प्रेमी को भी मारने दौड़ा पति-

मृतिका के चाचा का कहना है कि सुबह पति-पत्नी में विवाद हुआ और पति किन्नर यादव फरसा लेकर पहले प्रेमी रवि पर वार करने के लिए दौड़ा। पत्नी ने जब बचाव किया तो उसने पत्नी विमला के पैर पर फरसा से हमला किया। वह घायल होकर जमीन पर गिर गई, जिसके बाद पति ने उसकी गर्दन काट दी। यह नजारा देखकर आस-पड़ोस व रिश्तेदार दहशत में आ गए और अपनी जान बचाने के लिए यहां वहां छुप गए। किन्नर यादव यहीं पर नहीं रुका और पत्नी का सिर हाथ में लेकर सीधे पुलिस के पास कोतवाली पहुंच गया। जहां उसे देखकर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सूचना मिलते ही बबेरू के पूर्व विधायक विसंभर यादव भी घटना स्थल पहुँचे।

पत्नी को होटल में सोता छोड़ पति हुआ फरार, बेटे को ले गया साथ-

मथुरा. मथुरा में पति-पत्नी की अनबन ऐसे मुकाम पर पहुंच गई कि पति अपनी पत्नी को अकेले एक होटल के कमरे में सोता हुआ छोड़ कर चला गया। मामला मथुरा जिले के वृन्दावन का है यहां परिवार के साथ आया एक व्यक्ति अपनी पत्नी को कथित तौर पर होटल के कमरे में सोता छोड़कर गायब हो गया। साथ ही वह अपने बेटे को ले गया। मामले में कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार सिंह का कहना है कि महेश नामक शख्स बेंगलुरु का रहने वाला है। उसने सात साल पहले रूस की नागरिक नादिया से शादी की थी। दोनों को एक बच्चा भी है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों में काफी अनबन चल रही थी। नादिया ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि वह अपने पति और पांच साल के बेटे के साथ वृन्दावन आए थे और प्रेम मंदिर के सामने एक होटल में रह रहे थे। सोने के दौरान ही पति उसे होटल में छोड़कर चला गया तथा बेटे को भी ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Recommended