Air force Day 2020: अदम्य साहस, पराक्रम और शौर्य की प्रतिमूर्ति भारतीय वायुसेना | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The Indian Air Force is celebrating 88th Air Force Day on Thursday, October 8. The day is being marked by the main event comprising a parade and flypast at Hindon Air Force Base along with events at IAF establishments across the country — this time with many restrictions due to the pandemic.

भारतीय वायुसेना आज अपना 88वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रही है. इस बार एयरफोर्स के बेड़े में राफेल को भी शामिल किया गया है. राफेल के अलावा वायुसेना के कई अन्य लड़ाकू विमानों ने इस दौरान अपनी ताकत दिखाई. एयरफोर्स डे पर इस खास फ्लाइ पास्ट की कवरेज के लिए इस ब्लॉग के साथ बने रहें. अपने बुलंद हौसले अदम्य साहस पराक्रम व शौर्य के बलबूते सम्पूर्ण विश्व में 'भारतीय वायुसेना' के जाब़ाजों की अलग ही धाक है, हमारी वायुसेना के जाब़ाज बेहद विकट से विकट और बेहद विषम परिस्थितियों के बीच एक क्षण में ही दुश्मन को आश्चर्यचकित करके रणभूमि में धूल चटाने में माहिर हैं।

Why and how India celebrates Air Force Day
Recommended