इंदौर: नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप
  • 4 years ago
इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की मौत के बाद उसके परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और युवती की हत्या करने का आरोप लगाया है। दरअसल मामला इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र के रानीपुरा का है। यहां वर्ष 2016 में जिला भिंड की रहने वाली नाजिया का निकाह शाहरूख से हुआ था। 24 वर्षीय नाजिया को देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में उसके ससुराल पक्ष के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे थे। अस्पताल में ससुराल वालों का कहना था कि अचानक नाजिया का पेर सीढ़ियों से फिसल गया और वह गिर गई जिससे घायल हो गई।इलाज के दौरान नाजिया की मौत हो गई। वही नाजिया के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के पांच लाख रुपये लाने के लिए प्रताड़ित करने और रुपये नहीं देने पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस परिजनों के बयान और पीएम रिपोर्ट के आधार पर जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कर रही है।
Recommended