Jai Prakash Narayan Death Anniversary: जब साथ मिलकर रोए थे JP और Indira | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Jayaprakash Narayan is remembered for leading the mid-1970s opposition against Prime Minister Indira Gandhi. He led the fight against the Emergency imposed on the country by the then Prime Minister Indira Gandhi on June 25, 1975. The nation will observe his death anniversary on October 8.

देश में सियासत में इंदिरा गांधी और जयप्रकाश नारायण से ज्यादा एक दूसरे का कट्टर दुश्मन होने का शायद ही कोई दूसरा उदाहरण होगा. लेकिन क्या आप कभी सोच सकते हैं कि एक सियासी दुश्मन दूसरे दुश्मन के चुनाव हार जाने पर फूट-फूटकर रोया हो. कम से कम आज की परिस्थिति में तो ऐसा नहीं सोच सकते हैं. लेकिन ऐसा भी हुआ था. और ये तब हो हुआ था जब 1977 में कांग्रेस हार गई थी और इंदिरा गांधी सत्ता से बेदखल हो गई थीं.

#JPDeathAnniversary #IndiraGandhi #OneindiaHindi
Recommended