कोरोना काल में पुरानी कारों की बढ़ी मांग, लेकिन पुरानी कार खरीदते हुए रखें इन बातों का ख्याल...
  • 4 years ago
कोरोना ने जहां तमाम कारोबारी सेक्टर्स पर बुरा असर डाला है तो वहीं सेकेंड हैंड कारों (Second Hand Car) के मार्केट के लिए ये वैश्विक महामारी एक अवसर बन कर आई है...लॉकडॉउन से अनलॉक की तरफ बढ़ते हुए लोगों की पहली पसंद कम बजट वाली सेकेंड हैंड कारें हैं जो उनके जेब पर ज्यादा असर डाले बिना सुरक्षित यातायात का एक साधन मुहैया करा रही हैं....मगर पुरानी कारें खरीदते समय अगर कुछ सावधानियां नहीं बरतीं तो आप मुश्किल में फंस सकते हैं...क्या है वो सावधानियां जानिए जनसत्ता की इस रिपोर्ट में...