अवैध वसूली करने पर ग्रामीणों ने सरकारी नलकूप ऑपरेटर की डीएम से की शिकायत
  • 4 years ago
खालेपुरवा स्थित सरकारी नलकूप ऑपरेटर की मनमानी से ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों ने ऑपरेटर पर पानी देने के एबज में 50 रुपए प्रति बीघा रुपए वसूलने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
कन्नौज क्षेत्र के खालेपुरवा गांव निवासी संजीत, शिवकुमार, आशीष, प्रकाश, मनसुख, रामतीर्थ, प्रदीप कुमार, अनुज कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। ग्रामीणों ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि गांव में सरकारी नलकूप लगा है। नलकूप पर तैनात ऑपरेटर फसलों के पानी देने के बदले में प्रति बीघा 50 रुपए की मांग करता है। रुपए न देने पर पानी देने से इंकार कर देता है। साथ ही ऑपरेटर ने चाबी गांव के ही एक दबंग आदमी को दे रखी है। उसने नाली भी तोड़ दी है। पानी न मिलने से फसल सुख रही है। ग्रामीणें ने डीएम से पानी दिलाए जाने की मांग की है।
Recommended