नेशनल करेप्शन कंट्रोल ने अस्पताल में वितरित किया मास्क

  • 4 years ago
अमेठी-NCCHWO,(नीति आयोग) के प्रदेश सचिव डाँ मलखान सिंह व प्रदेश संयुक्त सचिव-वसीउल्ला खान के निर्देशानुसार अमेठी जनपद के कस्बा जायस निवासी जहीर अहमद समाजसेवी एवं नव नियुक्त होने वाले जायस नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा जगदीशपुर के के हास्पिटल मे मौजूद तीमारदारों, स्टाफ नर्सों व अन्य लोगों को मास्क बाँटा गया।जहीर अहमद स्वयं गरीबों असहाय व जरूरत मंदों की सहायता करने मे सबसे आगे हैं।और समाज के प्रति काफी संघर्ष कर रहे हैं, जो सराहनीय है ।जिससे समाज के कई तबको को बहुत लाभ मिल रहा है।जिसका राजनैतिक व समाज सेवी दिनेश सिंह,उत्तम सिंह हिन्दू युवा वाहिनी अमेठी,उदय प्रताप सिंह,रमेश चन्द्र गुप्ता,रमेश प्रसाद वर्मा,राम वरन यादव,सुहेल भाई आदि तमाम लोगो ने प्रशंशा की है।

Recommended