IPL 2020: S Sreesanth says Eoin Morgan Should Lead KKR, Not Dinesh Karthik | Oneindia Sports
  • 4 years ago
Kolkata Knight Riders almost scripted another record-breaking chase in the ongoing season of Indian Premier League against Delhi Capitals on Saturday in Sharjah. The keyword, though, being ‘almost’. At one stage, KKR looked out of the competition, after going down six wickets and needing over 60 to win in 4 overs. But a late show from Eoin Morgan and Rahul Tripathi brought hopes back to KKR camp, and it seemed that the franchise might chase down 229 to create IPL record.
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के मैच नंबर 16 में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रनों से हरा दिया। इस मैच में एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक का बल्ला नहीं चला और वो महज़ 6 रन बनाकर आउट हो गए। फिर क्या था वो आलोचकों के निशाने पर आ गए। मैच के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज रहे एस श्रीसंत का कहना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी दिनेश कार्तिक के बजाए इयोन मोर्गन को करनी चाहिए। श्रीसंत ने ट्वीट करके कहा कि वास्तव में इयोन मोर्गन को टीम का नेतृत्व करना चाहिए, न कि दिनेश कार्तिक को। निश्चित तौर पर विश्व कप विजेता कप्तान को आइपीएल टीम का नेतृत्व करना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि केकेआर की टीम इस बात को समझेगी। उन्हें एक ऐसे कप्तान की जरूरत है, जो रोहित, धौनी या विराट की तरह आगे आकर नेतृत्व करे।
#IPL2020 #KKRvsDC #DineshKarthi
Recommended