नदी उफान पर, 9 गांव समेत 30 गांव के सिवान में भरा बाढ़ का पानी
  • 4 years ago
गाजीपुर के जखनिया तहसील इलाके में भैसही नदी उफान पर है। उफनाई नदी की वजह से हरदासपुर कलां गांव समेत 9 गांवों और 30 गांव के सिवान में पानी भर गया है। बाढ़ के पानी की वजह से किसानों की फसल डूब गई है। दरअसल जखनिया तहसील के दुल्लहपुर थाना इलाके के हरदासपुर कलां गांव की बात करें तो गांव के 25 घरों में बाढ़ का पानी तकरीबन 5 फिट तक भर गया है। किसानों की फसल डूब गई है और लोग अपने जनवरों को लेकर सड़क पर है तो कुछ लोग पराशर गिरी ब्रह्म बाबा के धार्मिक स्थान पर शरण लिए हुुए हैं। साथ ही नायकडीह से होकर रेकवारेडीह मऊ जाने वाली संपर्क मार्ग भी पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। जिसकी वजह से लोगों को आना जाना भी बंद हो गया है। हरदासुर कलां गांव जिले के जखनिया ब्लॉक और मऊ का सीमावर्ती भी गांव है। बाढ़ का सबसे ज्यादा असर हरदासपुर कला गांव में देखने को मिल रहा है। हरदासपुर कलां में अचानक आई बाढ़ की जानकारी मिलने पर जखनिया तहसील के उपजिलाधिकारी सुरज कुमार यादव अपने पूरे राजस्व विभाग के साथ मौके पर पहुचे । जहां पीड़ितों से कुशलझेंम पूछा और जिसका घर बाढ़ में गिर गया है उसका आवास सूची में नाम डालकर लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। बता दें कि डीएम मंगला प्रसाद सिंह के निर्देश पर लाभार्थियों को 10 दिन का राहत सामग्री किट दिए जाने और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। दो घण्टे के बाद गहली बसारिकपुर गाँव गये । वहाँ भी किसानों से मिलकर फसल के बारे में जानकारी ली और राजस्व विभाग के लोगों को निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभवित इलाके के गाँवो पर नजर बनाये रखेने का निर्देश दिया । इस दौरान उपजिलाधिकारी ने बताया कि भैसही नदी में आई बाढ़ से प्रभवित लगभग 9 गाँव के किसान है। साथ ही 30 गाँव के सिवान भी प्रभवित है। किसानों के फसल के नुकसान का मुआयना किया जा रहा है। बाढ़ से हुई किसानों की फसल नुकसान का लाभ दिलाया जाएगा। इसके अलावा नदियों के किनारे बसे अन्य गाँवो पर नजर रखने के लिए सम्बंधित लेखपाल को लगाया गया है।
Recommended