Hathras Case : Yogi Government की बड़ी कार्रवाई, SP-DSP समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
In Uttar Pradesh, the Yogi government has taken a big action regarding the Hathras incident. Senior police officers of the district have been arrested in the case of a Dalit girl. CM Yogi Adityanath has suspended five policemen including SP Vikrant Veer based on the preliminary inquiry report. DSP Ram Shabad, Inspector Dinesh Kumar Verma, Sub Inspector Jagveer Singh and Head Murra Mahesh Pal have been suspended, the Yogi government has ordered a strict inquiry into the matter.

उत्तर प्रदेश में हाथरस कांड को लेकर योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. दलित लड़की के साथ दरिंदगी और हत्या के मामले में जिले के सीनियर पुलिस अफसरों पर गाज गिरी है।सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी विक्रांत वीर समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.आपको बता दें कि एसपी विक्रम वीर, डीएसपी राम शब्द, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार वर्मा, उप निरीक्षक जगवीर सिंह तथा हेड मुर्रा महेश पाल को सस्पेंड कर दिया है,योगी सरकार ने इस मामले में कड़ी जांच के आदेश दिए हैं,

#HathrasCase #CMYogi
Recommended