Payal Ghosh Case: Anurag Kashyap ने अपनी बेगुनाही का Mumbai police को दिया सबूत । वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Anurag Kashyap was summoned by the Mumbai police for questioning after Payal Ghosh filed an FIR against the filmmaker alleging offences of wrongful restrain, wrongful confinement, and outraging the modesty of women. Anurag Kashyap denied all the allegations as he was questioned for nearly eight hours at the Versova Police station.

बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष ने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के खिलाफ वर्सोवा पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। अपनी शिकायत में पायल ने आरोप लगाया था कि कश्यप ने 2013 में वर्सोवा में यारी रोड की एक जगह पर उनका रेप किया था। जिसके बाद वर्सोवा पुलिस ने अनुराग कश्यप को समन भेजा था। पूछताछ के लिए बुलाया था। यहां पुलिस ने अनुराग कश्यप से करीब 8 घंटे की लंबी पूछताछ की थी। घंटों चली इस पूछताछ के बाद निर्देशक अनुराग कश्यप की वकील प्रियंका खिमानी ने एक लंबा बयान जारी किया है।

#Anuragkashyap #payalghosh #FIR #Versovapolicestation

Recommended