सुशांत केस में ड्रग्‍स कनेक्‍शन से इनकार नहीं कर सकते : श्रेया नारायण

  • 4 years ago
क्या सुशांत की मौत का ड्रग्स माफिया से कनेक्शन है? क्या सीबीआई का मिल गया है अहम सुराग? सुशांत के दोस्त का क्या है बड़ा खुलासा? इस मुद्दे पर एक्ट्रेस श्रेया नारायण ने कहा, सिर्फ तीन चीजें ही सब चीजें स्टैबलिश्ट कर देती हैं. सुशांत के अकाउंट से 10 करोड़ से ज्यादा के ट्रांजैक्शन के अलावा ड्रग्स कनेक्शन इस केस में बड़ा हाथ हो सकता है. मैं तो बहुत खुश हूं कि किशोर तिवारी जी यहां बैठकर बिना किसी सबूत के अपना राग अलापते रहते हैं. आज खबर आई है कि सीबीआई एम्स की रिपोर्ट के बाद सुशांत केस में मर्डर का केस फाइल करेगी.#SushantSinghRajputCase #DeshKiBahas

Recommended