'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के कार्यक्रम का किया शुभारंभ
  • 4 years ago
डीएम कम्पाउंड स्थित 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' पार्क में जिलाधिकारी की मौजूदगी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। गुरुवार को जिलाधिकारी निवास स्थित पार्क जिसे अब बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ के नाम जाना जाएगा। वहां महिला सशक्तिकरण एवं महिला कल्याण विभाग की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का 30 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह द्वारा किया गया। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है इसके अंतर्गत हम लोग समाज में महिला पुरूष की बराबर की हिस्सेदारी एवं लिंग अनुपात बराबर लाने के लिए बेटियों को सुरक्षित रखने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाते है एवं लोगों को जागरूक करतर है। उन्होंने कहा कि लिंग भ्रूण हत्या आदि पर लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। आज से ही 100 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसके अंतर्गत पूरे जनपद में प्रतिदिन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सम्बंध में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 
Recommended