Babri Demolition Case: 28 साल बाद आया फैसला, जानिए पूरी घटनाक्रम | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
A special court here delivered the much-awaited judgement today in the 1992 Babri Masjid demolition case. In its verdict, the judge said the demolition wasn't pre-planned. Citing that there is no conclusive proof, all 32 were acquitted by the court.

अयोध्या के बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में सीबीआई की विशेष अदालत ने फैसला सुना दिया है. इस मामले में सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया है. 28 साल के लंबे इंतजार के बाद आए इस फैसले पर देशभर की नजर थी. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती समेत कुल 32 लोग इसमें आरोपी थे. बाबरी विध्वंस मामले में कुल 49 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. इनमें से 17 का निधन हो चुका है. इस अहम केस में अब तक क्या हुआ.

#BabriMasjidDemolitionCase #BabriCase #OneindiaHindi

Recommended