Coronavirus India Update: Vaccine के लिए 80000 करोड़ के आंकड़े से सहमत नहीं सरकार | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The Centre has said it does not agree with the Rs 80,000 crore figure quoted by Adar Poonawalla, CEO of Serum Institute of India (SII), the pharma giant which is conducting coronavirus vaccine trials ahead of mass production of vaccines in the country. The Union Health Ministry has claimed that it has adequate funds for the COVID-19 vaccine.

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदार पूनावाला ने केंद्र सरकार से सवाल किया था कि क्या सरकार के पास कोरोनावायरस की वैक्सीन को खरीदने और उसके वितरण के लिए 80,000 करोड़ रुपये हैं. उनके इस सवाल पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सहमत नहीं है. मंत्रालय का कहना है कि सरकार के पास वैक्सीन के लिए पर्याप्त फंड है. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान पूनावाला के ट्वीट पर यह बात कही. उन्होंने कहा, 'जिस व्यक्ति ने ये ट्वीट किया था, उन्होंने अगले दिन इसपर सफाई भी दी. हम 80,000 करोड़ के आंकड़े से सहमत नहीं हैं.

#HelathMinistry #AdarPoonawalla #CovidVaccine #OneindiaHindi
Recommended