राज्य में सिर्फ 7 दिनों में बढ़े 13 हजार कोरोना मरीज

  • 4 years ago
जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण का कहल लगातार बढ़ता जा रहा है। सितंबर का महीना महामारी को लेकर राज्य के लिए बुरा रहा। जब रोजाना के आकड़े डेढ़ हजार से 2100 पार पहुंच गए। वहीं जयपुर और जोधपुर संक्रमण में सबसे आगे रहे। हर दिन कोरोना के टूटते रिकॉर्ड राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के लिए भी मुश्किलें पैदा कर रहे हैं। सबसे बड़ी मुश्किल राज्य के एक्टिव केस हैं। जिनकी संख्या 20376 हो चुके हैं। यह अब तक के सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। वहीं राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब 1 लाख 33 हजार 119 हो चुकी है। जबकि कोरोना की वजह से अब तक 1471 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।


सात दिनों में रहा यह हाल
पिछले सात दिनों की बात करें तो राज्य में 13 हजार कोरोना मरीज बढ़े हैं। 23 सितंबर को एक दिन में रिकॉर्ड 1946 मरीज मिले। राज्य में 24 सितंबर को यह संख्या बढ़कर 1981 हो गई। वहीं 25 सितंबर को एक दिन में कुल संख्या रिकॉर्ड 2010 रही। 26 सितंबर को फिर रिकॉर्ड कोरोना मरीजों की संख्या दर्ज की गई। इस दिन 2045 मरीज मिले। 27 सितंबर को पिछले रिकॉर्ड तोड़ते हुए 2084 नए मरीज दर्ज हुए। वहीं 28 सितंबर को 2112 नए कोरोना मरीज मिले और 29 सितंबर को अब तक के सबसे ज्यादा 2148 नए कोरोना मरीज मिले हैं।

30 लाख से ज्यादा हुई जांच
राज्य में अब तक 30 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना जांच हो चुकी है। कुल 30 लाख 91 हजार 105 जांच हो चुकी है। इनमें से 29 लाख 55 हजार 369 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई। वहीं 2617 जांच की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। जोधपुर में 391262 लोगों की जांच की गई और जयपुर में 382698 लोगों की अब तक कोरोना जांच हुई है।

जयपुर में एक दिन में मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ा

कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर राजधानी जयपुर पर देखा गया, जब 28 सितंबर को अब तक के एक दिन के सबसे ज्यादा 444 मरीज मिले। इससे पहले 23 सितंबर को यह संख्या 378 थी। वहीं 24 सितंबर को बढ़कर 381 हो गई। 25 सितंबर को रिकॉर्ड 425 मरीज दर्ज किए गए, 26 सितंबर को यह संख्या 415 रही, 27 सितंबर को कुछ कम होकर 373 दर्ज की गई, वहीं 29 सितंबर को 422 मरीज दर्ज किए गए।

Recommended