इस गांव में अनोखे तरीके से दी जा रही है बच्चों को शिक्षा, देख आप भी करेंगे तारीफ | Boldsky

  • 3 years ago
As schools are closed due to coronavirus since March, government school teachers in Dumka's Dumarthar village here have found a new way to impart education to students who do not have access to smartphones. They created blackboards on the walls of students' houses to teach them while maintaining social distancing in the view of coronavirus.

कोरोना काल में जहां देशभर में ऑनलाइन क्लासिस को बढ़ावा दिया जा रहा है। तो वहीं झारखंड के टीचर डॉ सपन कुमार ने सोचा कि गांव में ऑनलाइन क्लास मुश्किल है पर नामुमकिन नहीं। ऐसे में उन्होंने सोचा कि परिजनों की मदद से इस पर काम किया जाए। और अब उनकी इस पहल के बाद बच्चों को उनके घर के पास ही पढ़ाया जा रहा है। जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है. इस पहल को नाम दिया गया शिक्षा आपके द्वार, समुदाय के साथ. इसके तहत सबने मिलकर अपनी अपनी घरों की दीवार पर ब्लैक बोर्ड बना दिया.

Recommended