कन्नौज में ओवरटेक के चलते भीषण सड़क हादसा
  • 4 years ago
यूपी के कन्नौज जिले में रविवार देर शाम ओवरटेक के चलते एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार वैन ओवरटेक करते समय सामने से आ रही रोडवेज बस से टकरा गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमे से छह गम्भीर घायलों को जिला अस्पताल से राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही डीएम राकेश कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों के हालचाल जाना।

#Kannauj #Accident #Uppolice

बताते चले कि रविवार देर शाम रोडवेज बस और ओमनी कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें वैन सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जब कि 3 लोगों की मौके पर ही मौत गई। हादसे की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुँच गई। पुलिस ने एम्बुलेंस द्वारा सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया। जिसमे साधना पत्नी आदित्य, पूजा पत्नी सोनू, खुशी पुत्री सोनू, मोहित और रोहित पुत्रगण गिरीश चन्द्र व राजेश पुत्र लल्ला की नाजुक हालत को देखते हुए सभी को राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा के लिए रेफर कर दिया गया । वही ब्रजेश पुत्र गंगा चन्द्र का जिला अस्पताल में ही इलाज चल रहा है। वही 45 वर्षीय शकुंतला पत्नी गिरीश चन्द्र, 18 वर्षीय अजित कुमार पुत्र रावेंद्र कुमार और डेढ़ वर्षीय आयुष पुत्र सोनू की दर्दनाक मौत हो गई। वैन सवार सभी कानपुर जनपद की बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के बताये जा रहे हैं। जो फर्रुखाबाद में अंतिम संस्कार में शामिल होने गए हुए थे और वही से लौट रहे थे।
Recommended