सेलसमैन ने गरीबो से फिंग लगवाकर खा लिया दो माह का राशन

  • 4 years ago
जनपद पंचायतगुनोर के ककरहटा गाँव के दर्जनो ग्रामीणों ने गुनोर एसडीएम कोर्ट में आकर अपनी आप बीती सुनाते हुये बताया की हमारे गाँव की सेल्स मैन ने हमसे फिंगर लगवा लिए एवं हमे राशन नही दिया। राशन मांगने पर सेल्समैन बोलतीं है अगले माह आना राशन अभी तक नही आया। ग्रामीणों ने सेल्समैन पर आरोप लगाते हुये कहा की सेल्स मैन द्वारा दो माह का राशन हड़प लिया गया है। अब सेल्स मैन राशन नही दे रही है जिस कारण हम गरीब दाने दाने के लिए मोहताज है। एक ओर शासन गरीबों के हितों को ध्यान में रखते हुए हर माह दो-दो माह का राशन दे रही है। वही दूसरी तरफ सैलसमैनो की भृष्ट सोच गरीबों को भूखे मारने पर उतारूँ है। जन हितैषी मुददों पर पलीता लगाते कर्मचारियों के होसले इस कदर बुलन्द है की उन्हे किसी की परवाह ही नही।

Recommended