Coronavirus India Update: कोरोना केस 59 लाख पार, जानिए अबतक का अपडेट | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
More than 85,000 new Covid cases were reported across India in the past 24 hours, government data showed on Saturday, taking the total number of coronavirus cases in the country past the 59 lakh-mark. Over 1,000 deaths were also recorded in the past 24 hours, pushing the total number of deaths recorded since the pandemic began past 93,000. Watch video,

देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है.स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59,03,932 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 85,362 नए मामले सामने आए हैं.पिछले कुछ दिनों से कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. 24 घंटों में 93,420 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान देश में 1089 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 48,49,584 मरीज ठीक हो चुके हैं. देखें वीडियो

#CoronavirusIndiaUpdate #CoronaCasesIndia #Coronavirus

Recommended