CSK vs DC IPL 2020: CSK's MS Dhoni shocking Statement after losing match against DC | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Chennai Super Kings slumped to their second successive loss in the Indian Premier League against Delhi Capitals. Following this loss skipper MS Dhoni has asked the batters to step up their game if CSK want to come back to winning ways. He said that the team is lacking a bit of steam in the batting line up which continues to hurt them.

इंडियन प्रीमियर लीग के 7वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की टक्कर हुई. इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में आईपीएल की सबसे कामयाब टीम चेन्नई सुपर किंग्स को बुरे दौर का सामना करना पड़ रहा है. सुपर किंग्स को तीन मैचों में यह दूसरी हार मिली है. उसने अपने पहले मैच में मुम्बई इंडियंस को हराया था लेकिन उसके बाद उसे राजस्थान रॉयल्स और अब दिल्ली केपिटल्स के हाथों हार मिली है.

#MSDhoni #IPL2020 #CSKvsDC
Recommended